गुवाहाटी। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मंगलवार को यहां एक प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी के मालिक के ठिकानों पर छापा मारा।
प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक सीबीआई ने आईडीबीआई बैंक से कथित तौर पर 168.82 करोड़ रुपए की हेराफेरी के आरोप में मंगलवार को गुवाहाटी स्थित घोष ब्रदर्स ऑटोमोबाइल्स के मालिक के स्पेनिश गार्डन और माणिक नगर स्थित आवासों पर छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी की कार्रवाई सुबह शुरू हुई तथा देर रात तक चली।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने 2 जून को गुवाहाटी स्थित घोष ब्रदर्स ऑटोमोबाइल्स के चार प्रमोटरों / निदेशकों, एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) और अज्ञात बैंक अधिकारियों के खिलाफ आईडीबीआई बैंक को 168.82 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज किया था।
सीबीआई के अनुसार इस मामले में नामित व्यक्तियों में प्रणव कुमार घोष, प्रतुल कुमार घोष, गीता रानी घोष, प्रवीर कुमार घोष, मेसर्स घोष ब्रदर्स ऑटोमोबाइल्स के सभी प्रमोटर और निदेशकों, अरुणाभा चट्टोपाध्या (चार्टर्ड अकाउंटेंट) और अज्ञात बैंक अधिकारी तथा निजी व्यक्ति शामिल हैं।
बैंक ने आरोप लगाया कि बेटकुची, गुवाहाटी स्थित निजी ऑटोमोबाइल कंपनी को धोखाधड़ी से 64.67 करोड़ रुपए की सावधि ऋण और नकद ऋण दी गईं। विचाराधीन राशि वाहनों की खरीद के लिए आईडीबीआई बैंक की गुवाहाटी शाखा से प्राप्त की गई थी।
बैंक ने आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने झूठे दस्तावेज जमा करके ऋण प्राप्त किया, और जिस काम के लिए ऋण लिया गया, उस काम में उपयोग न करके किसी दूसरे काम में किया गया। सीबीआई ने बताया कि इस वजह से 31 जनवरी 2021 तक बैंक को लगभग 168.62 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।