नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) ने ऑनलाइन बाल यौन उत्पीड़न एवं शोषण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ने मंगलवार को देशभर के 76 स्थानों पर छापेमारी की।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, आंध्र प्रदेश, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश सहित 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 76 स्थानों पर छापेमारी की गई।
सीबीआई ने इस मामले में 14 नवंबर को 23 मामले दर्ज किए थे, जिनमें 83 लोग आरोपी हैं।