नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भ्रष्टाचार और धनशोधन मामले में एनडीटीवी के प्रमोटर प्रणय रॉय, उनकी पत्नी राधिका रॉय और एनडीटीवी के पूर्व कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विक्रम चंद्रा एवं अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इससे पहले सीबीआई ने 10 अगस्त को प्रणय रॉय और उनकी पत्नी को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक दिया था। दोनों नैरोबी जा रहे थे, जब जांच एजेंसी ने एहतियातन जारी लुकआउट सर्कुलर के आधार पर उन्हें विदेश जाने से रोक दिया।
एनडीटीवी की ओर से जारी बयान में इसे हालांकि निराधार एवं दो साल पुराने एक फर्जी मामले में की गई कार्रवाई करार दिया गया। धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई प्रणय रॉय के कई ठिकानों पर करीब दो साल पहले छापेमारी भी कर चुकी है।