कोलकाता। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बहुचर्चित शारदा चिट फंड घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार से पूछताछ के लिए 10 सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। कुमार इस घोटाले की जांच के लिए 2014 में गठित विशेष जांच दल के प्रमुख थे।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस अधीक्षक जगरूप सिन्हा की अगुवाई में जांच दल का गठन किया गया है। सिन्हा के शुक्रवार को कोलकाता पहुंचने की संभावना है। जांच दल मेघालय की राजधानी शिलांग भी जा सकता है। शीर्ष अदालत ने शिलांग में कोलकाता पुलिस प्रमुख से पूछताछ किए जाने के निर्देश दिए हैं।
सीबीआई के संयुक्त निदेशक (पूर्व) पंकज श्रीवास्तव और पुलिस उपाधीक्षक तथागत बर्मन की अगुवाई में एक टीम पहले ही इस घोटाले की जांच कर रही है।