नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए समन जारी किया। वहीं आप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को मिले समन से भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ उनकी मुहिम नहीं रुकेगी।
सीबीआई सूत्रों ने आज बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली आबकारी नीति-2021-22 में कथित अनियमितताओं के मामले में रविवार को पूछताछ के लिए सीबीआई के यहां स्थित मुख्यालय में बुलाया गया है।
गौरतलब है कि इसी आरोप में ‘आप’ नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। बाद में 9 को मार्च को सीबीआई मामले में न्यायिक हिरासत के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनसे तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। सिसोदिया फिलहाल सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद है।
सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में विशेष अदालत में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। इसके बाद सिसोदिया ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जहां न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की एकल पीठ ने सीबीआई को अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। उच्च न्यायालय इस मामले की अगली सुनवाई 20 अप्रैल को करेगी।
सीबीआई ने आरोप लगाया था कि श्री सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, इसीलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। सीबीआई ने पिछले साल 17 अक्टूबर को भी श्री सिसोदिया से पूछताछ की थी। सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को श्री सिसोदिया और अन्य 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
दूसरी ओर सीबीआई की ओर से केजरीवाल को मिले समन के बाद पार्टी के सांसद संजय सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि आपकी सरकार और आप पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी है। देश के सामने आपके काले कारनामे को उजागर करने का काम केजरीवाल ने जो शुरू किया है वह जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल के ख़िलाफ़ कार्रवाई की साज़िश से उनकी आवाज़ नहीं दबेगी। उनकी आवाज़ एक-एक घर और मोहल्ले तक पहुंचेगी। आप के संयोजक ने दिल्ली विधानसभा में आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री के दोस्त की कंपनी में लगा लाखों करोड़ दरअसल प्रधानमंत्री का ही है उसी दिन से केजरीवाल के ख़िलाफ़ साज़िश रचा जाने लगा। ‘आप’ नेता ने कहा कि जिस केजरीवाल ने पूरे देश को शिक्षा और स्वास्थ्य का मॉडल दिया है उनका मुहिम किसी नोटिस से नहीं रुकने वाली है।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा से सवाल करते हुए कहा कि अगर आपको आम आदमी पार्टी से इतनी ही नफरत है और देखना पसंद नहीं करते हैं तो अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन समेत सभी को खुलेआम जहर की पुड़िया दे दें। आखिर यह नाटक क्यों कर रहे हैं? ईडी की जांच के नाम पर क्यों इतना ड्रामा किया जा रहा है?
सिंह ने कहा कि देश के अंदर जांच एजेंसियां न्यायालय को गुमराह कर रही हैं। जब न्यायालय जमानत रद्द कर रहा है तो इसी को आधार बनाया जा रहा है। न्यायालय के जमानत रद्द करने के आदेश में उल्लेखित है कि सिसोदिया ने 14 फोन नष्ट करके सबूत मिटाए। भाजपा की ईडी सिसोदिया के घर में काम करने वाले चपरासी, क्लर्क, परिवार और स्टाफ के लोगों का आईएमईआई नंबर बताकर कह रही है कि उन्होंने फोन नष्ट कर दिए।