नई दिल्ली। बहुचर्चित अारूषि हेमराज हत्याकांड मामले में राजेश तलवार आैर नुपुर तलवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने गुरुवार को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सीबीआई ने अपनी याचिका में कहा है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस केस में कईं बिंदुओं पर गलती की है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने तलवार दंपति को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उच्चतम न्यायालय में इस मामले की सुनवाई कब होगी लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि इस पर अगले माह सुनवाई की जा सकती है।