नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने मानवाधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया समूह के दिल्ली और बेंगलूरु स्थित दफ्तरों पर शुक्रवार को छापे मारे।
सीबीआई के सूत्रों ने यहां बताया कि जांच एजेंसी ने विदेशी सहायता नियमन अधिनियम (एफसीआरए) के उल्लंघन के मामले में ये छापे मारे हैं। सीबीआई ने गत पांच नवंबर को इस सिलसले में केंद्रीय गृह मंत्रालय की शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज की थी।
सीबीआई की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए समूह ने कहा कि उसे देश में मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ बोलने के कारण निशाना बनाया जा रहा है। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने बयान जारी कर कहा है कि वह भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पूरी तरह पालन करती है। उसने यह भी आरोप लगाया कि यह कार्रवाई उसे परेशान करने के लिए की गई है।