रोहतक । केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ट नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक स्थित निवास पर छापेमारी की है।
सीबीआई ने शुक्रवार को छापे की कार्रवाई शुरू की। हुड्डा इस दौरान अपने घर पर ही हैं। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि किस वजह से छापा मारा गया है लेकिन प्रेक्षकों कहना है कि उनके ऊपर जो आरोप हैं उसी से संबंधित मामले में यह छापेमारी की गयी है।
सूत्रों के मुताबिक रोहतक स्थित हुड्डा आवास पर करीब एक घंटे से सीबीआई की छापेमारी चल रही है। हुड्डा पिछले कुछ दिनों से जींद उपचुनाव में प्रचार के लिए रोहतक में थे। वह इन दिनों कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। हुड्डा को हाल ही में भूमि उपयोग लाइसेंस मामले में राहत मिली थी।