Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
CBI raids former police commissioner Alok Kumar in phone tapping case - Sabguru News
होम Karnataka Bengaluru फोन टैपिंग मामला: पूर्व पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार के घर सीबीआई का छापा

फोन टैपिंग मामला: पूर्व पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार के घर सीबीआई का छापा

0
फोन टैपिंग मामला: पूर्व पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार के घर सीबीआई का छापा
CBI raids former police commissioner Alok Kumar in phone tapping case
CBI raids former police commissioner Alok Kumar in phone tapping case
Phone tapping case: CBI raid the house of former police commissioner Alok Kumar

बेंगलुरु  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने फोन टैपिंग मामले में बेंगलुरु के पूर्व पुलिस आयुक्त आलोक कुमार के आवास पर गुरुवार को छापा मारा।

सीबीआई के 20 अधिकारी ने आज कुमार के घर छापा मारा और पहले से दर्ज ऑडियो के आधार पर अपनी जांच शुरू की।

कुमार गत माह येद्दियुरप्पा सरकार की आेर से पुलिस आयुक्त पद से हटाये जाने के बाद केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) को इसके खिलाफ आवेदन दिया था, लेकिन अचानक ही उन्होंने 16 अगस्त को अपना आवेदन वापस ले लिया था।

कुमार ने महज 47 दिनों तक ही पुलिस आयुक्त के रूप में कार्य किया था। सूबे में सरकार बदलने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सत्ता में वापसी के बाद अचानक ही उनका तबादला कर दिया गया था और उनके उनके स्थान पर भास्कर राव को नये पुलिस आयुक्त बनाया गया।

इस संबंध में दायर याचिका को स्वीकार करते हुए, कैट ने राज्य सरकार और पुलिस आयुक्त भास्कर राव को नोटिस जारी कर उनकी प्रतिक्रिया मांगी थी।