नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बाल यौन शोषण से जुड़ी अश्लील वेबसाइटों की होस्टिंग करने वाली कंपनी और उनके निदेशकों के दिल्ली स्थित विभिन्न परिसरों पर छापे मारे हैं।
सीबीआई सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि जांच एजेंसी ने राजधानी के पश्चिम विहार स्थित एक निजी कंपनी, उसके निदेशकों तथा कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67-बी तथा बाल यौन अपराध निरोधक (पॉक्सो) अधिनियम, 2012 की धारा 15 एवं 21(2) के तहत एक मुकदमा दर्ज किया है।
इनके खिलाफ रूसी डोमेन वाली उस वेबसाइट की होस्टिंग करने का आरोप है जिस पर बाल यौन शोषण से संबंधित सामग्रियां अपलोड की गई थी।
सीबीआई ने बताया कि कंपनी से जुड़े निदेशकों के घरों और कार्यालयों पर जांच एजेंसी ने छापे मारे हैं और वहां से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं। जांच अभी जारी है। गौरतलब है कि सीबीआई ने ऑनलाइन बाल यौन अपराध से जुड़े मामलों के लिए अलग से एक इकाई स्थापित की हुई है।