Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
CBI raids in several states of the country today for bank fraud - Sabguru News
होम India बैंक धोखाधड़ी को लेकर सीबीआई ने आज देश के कई राज्यों में मारे छापे

बैंक धोखाधड़ी को लेकर सीबीआई ने आज देश के कई राज्यों में मारे छापे

0
बैंक धोखाधड़ी को लेकर सीबीआई ने आज देश के कई राज्यों में मारे छापे

आज सुबह सीबीआई ने कई राज्यों में छापे मारे ।सुबह के समय सीबीआई की कार्रवाई से पूरे देश भर में हड़कंप मच गया है। छापेमारी छापेमारी के दौरान सीबीआई को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज देश के करीब 14 राज्यों में छापेमारी की है। सीबीआई ने छापेमारी के दौरान सात हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की बैंक धोखाधड़ी के मामलों में 35 केस दर्ज किए हैं।

सीबीआई ने 14 राज्यों की 169 जगहों पर छापेमारी को अंजाम दिया है। ये छापेमारी अभी भी जारी है। सीबीआई अधिकारियों ने बताया है कि आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ दादर और नगर हवेली में सीबीआई की तरफ से छापे मारे जा रहे हैं।

सीबीआई की कार्रवाई से मचा हड़कंप

सीबीआई की कार्रवाई से आज बैंकों में हड़कंप मचा रहा। सीबीआई की 170 से अधिक टीमों ने 7000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक धोखाधड़ी से संबंधित 35 मामलों में छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक में 13000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के मामलों के बाद केंद्र सरकार ने सीबीआई को बैंक धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

सीबीआई द्वारा दर्ज की गई ज्यादातर एफआईआर में वैसे डिफॉल्टर्स हैं जिन्होंने बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर अपनी फर्मों के नाम पर लोन लिया था और इसे वापस नहीं किया गया। कुछ मामलों में बैंकों को धोखा देने के लिए क्रेडिट सुविधा का इस्तेमाल किया गया था।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार