Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सीबीआई ने पैलन समूह की संपत्ति और सीएमडी के घर पर छापा मारा
होम Business सीबीआई ने पैलन समूह की संपत्ति और सीएमडी के घर पर छापा मारा

सीबीआई ने पैलन समूह की संपत्ति और सीएमडी के घर पर छापा मारा

0
सीबीआई ने पैलन समूह की संपत्ति और सीएमडी के घर पर छापा मारा

कोलकाता। केन्द्रीय जांच ब्यूरो की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने आज कोलकाता के पेलन समूह की संपत्ति और इसकी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अपूर्वा साहा के घर पर छापा मारा। इन पर आरोप है कि इन्होंने बाजार से गैरकानूनी तरीके से सैंकड़ों करोड़ रुपये इकट्ठा किए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पेलन समूह ने अपने एजेंटों के जरिए रुपये बढ़ाए जिन्होंने कई निवेश योजनाओं पर उच्च निश्चित रिटर्न देने का वादा किया, लेकिन अंत में ग्राहकों को धोखा दिया।

सूत्रों ने कहा कि शारदा, रोज वेली और अन्य पोंजी फर्मों के घोटालों के बावजूद कोलकाता के पेलन समूह ने अपने एजेंटों के तंत्रजाल के माध्यम से लगातार सामूहिक निवेश योजना चलाई और उच्च निश्चित रिटर्न देने का वादा किया।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी के लगभग 25/30 अधिकारियों ने पेलन समूह की संपत्ति और दक्षिण कोलकाता स्थित इसके सीएमडी अपूर्वा साहा के घर पर छापा मारा।

अपूर्वा साहा के घर के अलावा, सोनारपुर, बांकुरा और चार स्थानों पर सीबीआई ने छापा मारा। स्थानीय एजेंट द्वारा पेश किए गए वित्तीय उपकरणों में इबेंचर्स और विभिन्न मासिक आय योजनाएं शामिल थीं।

पेलन समूह शिक्षा, खाद्य प्रक्रिया, वित्त, खेल, रियल स्टेट, आभूषण, स्वास्थ्य सेवाएं, मीडिया और मनोरंजन व्यापार में भी रुचि रखता है। रिपोर्ट आने तक छापे जारी थे।