Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सीबीआई ने कानपुर में रोटोमैक के ठिकानों पर छापेमारी की - Sabguru News
होम Delhi सीबीआई ने कानपुर में रोटोमैक के ठिकानों पर छापेमारी की

सीबीआई ने कानपुर में रोटोमैक के ठिकानों पर छापेमारी की

0
सीबीआई ने कानपुर में रोटोमैक के ठिकानों पर छापेमारी की
CBI raids several premises of Rotomac in Kanpur
CBI raids several premises of Rotomac in Kanpur
CBI raids several premises of Rotomac in Kanpur

नई दिल्ली/कानपुर। रोटोमैक पेन कंपनी के प्रमुख विक्रम कोठारी द्वारा कई बैंकों को 800 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कानपुर में उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की। कोठारी कानपुर स्थित रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 11,515 करोड़ रुपए के घोटाले के बाद ऐसा अंदेशा जताया जा रहा था कि कोठारी भी देश छोड़कर फरार हो सकते हैं। कानपुर में कोठारी के माल रोड स्थित ऑफिस पर बीते सप्ताह ताला लगा मिला था।

बैंक ऑफ बड़ौदा से मिली शिकायत के बाद सीबीआई कानपुर में उनके तीन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि कानपुर में कोठारी, उनकी पत्नी और बेटे से पूछताछ की गई।

अधिकारी ने बताया कि कोठारी के खिलाफ रविवार रात मामला भी दर्ज कर लिया गया है। कोठारी ने इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 800 करोड़ रुपए के ऋण लिया था।