नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने पीडब्ल्यूडी में क्रिएटिव टीमों की सेवाओं को लेने में कथित अनियमितताओं के मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य और ऊर्जा मंत्री सत्येन्द्र जैन तथा अन्य के खिलाफ आज मामला दर्ज किया।
सीबीआई सूत्राें ने बताया कि जांच एजेंसी ने जैन, पीडब्ल्यूडी के तत्कालीन इंजीनियर इन चीफ, दिल्ली अौर अन्य के खिलाफ इन टीमों की सेवाओं को लेने के मामले में हुई अनियमितताओं के बारे में एक केस दर्ज किया है। आरोपियों के राजधानी स्थित परिसरों पर जांच जारी है।
इससे पहले जैन ने एक टवीट् कर सीबीआई छापे की जानकारी देते हुए कहा था कि स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक और अन्य परियोजनाओं के डिजाइन के लिए मैंने ‘क्रिएटिव डिजायनर टीम’ की सेवाएं लीं थी और इस टीम से जुड़े सभी लोगों को सीबीआई ने वहां से चले जाने को मजबूर कर दिया।
इन छापों के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक टवीट् कर कहा कि आखिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्या चाहते हैं। उन्होंने जांच एजेंसी की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगाया है।