Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सीबीआई विशेष अदालत ने अनुब्रत मंडल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा - Sabguru News
होम Breaking सीबीआई विशेष अदालत ने अनुब्रत मंडल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

सीबीआई विशेष अदालत ने अनुब्रत मंडल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

0
सीबीआई विशेष अदालत ने अनुब्रत मंडल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

कोलकाता/आसनसोल। केन्द्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत ने तृणमूण कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल को बुधवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। नेता को सात सितंबर को अदालत में पेश किया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मंडल को सीमा पार कथित गौ तस्करी मामले में आज सुबह पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया।

तृणमूल कांग्रेस बीरभूम जिला इकाई के अध्यक्ष मंडल को 11 अगस्त को सीबीआई के सीमा पार से चल रहे पशु तस्करी घोटाले में कथित रूप से सहयोग न करने के आरोप में उनके गांव निचुपट्टी स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया था। शहर के निजाम पैलेस में सीबीआई के 10 समन भेजने पर भी उसे नजरअंदाज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

आसनसोल की विशेष अदालत द्वारा 62 वर्षीय राजनेता को संघीय जांच एजेंसी के तहत रिमांड पर लेने के बाद वह पहले ही क्रमशः 10 और चार दिन के दो सप्ताह की सीबीआई हिरासत पूरी कर चुके हैं। इस बीच, आसनसोल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय ने आसनसोल अदालत के न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती को मिले कथित धमकी भरे पत्र की जांच शुरू कर दी है।

आसनसोल के विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश चक्रवर्ती को कथित तौर पर एक व्यक्ति से धमकी भरा पत्र मिला, जिसने उन्हें मंडल को जमानत नहीं देने पर धमकी दी है। पत्र में लिखा गया है कि ऐसा नहीं करने पर उनके परिवार के सदस्यों को झूठे ड्रग्स मामले में फंसाया जाएगा।द न्यायाधीश को 20 अगस्त को धमकी भरा पत्र मिला था। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय (एडीपीसी) ने मामले की जांच शुरू कर दी है।