Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
CBI to move supreme court against detention of agency officials by kolkata police-कोलकाता पुलिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे: सीबीआई - Sabguru News
होम Delhi कोलकाता पुलिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे: सीबीआई

कोलकाता पुलिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे: सीबीआई

0
कोलकाता पुलिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे: सीबीआई
nterim CBI chief M Nageshwar Rao
nterim CBI chief M Nageshwar Rao
nterim CBI chief M Nageshwar Rao

नई दिल्ली। देश की शीर्ष जांच एजेंसी केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने कोलकाता पुलिस पर दायित्यों का निर्वहन में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह इस मामले को साेमवार को उच्चतम न्यायालय ले जाएगी।

सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव ने यहां कहा कि इस मामले को शीर्ष अदालत ले जाया जाएगा क्योंकि पश्चिम बंगाल पुलिस शारदा चिट फंड घोटाले की जांच में सहयोग नहीं कर रही है।

इस बीच कोलकाता में सीजीओ कम्पलेक्स और निजाम पैलेस स्थिति सीबीआई के कार्यालयों पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान ‘पहरा’ दे रहे हैं।

सीबीआई ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत शारदा चिट फंड घोटाले में कार्रवाई की जा रही थी। उसने कहा कि इस घोटाले के संबंध में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के आवास पर छापेमारी को विफल करने, एजेंसी के अधिकारियों के साथ हाथापाई और उन्हें हिरासत में लिए जाने के खिलाफ कल शीर्ष न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

इस बीच कोलकाता पुलिस ने कहा है कि पुलिस आयुक्त के आवास पर छोपेमारी के लिए सीबीआई के पास वैध दस्तावेज नहीं थे।

शारदा चिट फंड घोटाले में सीबीआई के 40 अधिकारियों की टीम ने कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के आवास पर रविवार शाम छापा मारने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया और उसके पांच अधिकारियों को हिरासत में ले लिया हालांकि उन्हें बाद में रिहा कर दिया गया। इस घटना के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शहर के मुख्य इलाके मैट्रो चैनल में धरना पर बैठ गई हैं।

त्रिपाठी ने वरिष्ठ अधिकारियों को किया तलब

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने राज्य की मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को राज्यभवन में तलब किया है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि त्रिपाठी ने राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव तथा पुलिस महानिदेशक को राज्यभवन में तलब किया है। इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा था।