नयी दिल्ली । रियल्टी क्षेत्र को विभिन्न तरह की सेवायें प्रदान करने वाली कंपनी सीबीआरई ने भारत में कारोबार को गति देने एवं रियल्टी के नये क्षेत्रों में प्रवेश करने के उद्देश्य से इस वर्ष 3000 कर्मचारियों की भर्ती करने की योजना बनायी है।
सीबीआरई के भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीका के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुमन मैगजीन ने कंपनी के भारतीय बाजार में परिचालन के 25 वर्ष पूर्ण होेने तथा गुरूग्राम में नया मुख्यालय शुरू करने के मौके पर गुरुवार को कहा कि वर्ष 2018 उनकी कंपनी के लिए बहुत अच्छा रहा है और चालू वर्ष के लिए कारोबार को गति देने के लिए कई नये क्षेत्रों में प्रवेश करने की तैयारी चल रही हैै।
उन्होंने कहा कि अभी उनकी कंपनी सलाह और लेनदेन सेवाओं के साथ ही कैपिटल मार्केट इकाई ने भी एकीकृत पूंजी समाधान प्रदाता का काम बेहतर तरीके से शुरू कर दिया है। उनकी कंपनी के लिए परियोजना प्रबंधन सबसे बड़ा कारोबार है और इस कारोबार में भी बढोतरी हो रही है। सलाह एवं मूल्यांकन कारोबार भी देश के 300 शहरों में अपनी सेवाये दे रहा है। 420 ग्राहकों के 1500 से अधिक साइट का प्रबंधन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि व्यावसायिक रियल्टी क्षेत्र में पूरे देश में कारोबार किया जा रहा है लेकिन आवासीय क्षेत्र में अभी दक्षिण भारत के साथ ही मुंबई में कारोबार किया जा रहा है। दिल्ली एनसीआर में अभी इस क्षेत्र में आने की तैयारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वैश्विक विशेषकर अमेरिका और यूरोप में हाॅस्पिटल, स्कूल आदि भी रियल्टी उद्योग में आते हैं लेकिन भारत में अभी इसकी शुरूआत नहीं हुयी है।