Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
CBSC दसवीं-बारहवीं के लीक पेपरों की परीक्षा दोबारा कराएगी
होम Breaking CBSE दसवीं-बारहवीं के लीक पेपरों की परीक्षा दोबारा कराएगी

CBSE दसवीं-बारहवीं के लीक पेपरों की परीक्षा दोबारा कराएगी

0
CBSE दसवीं-बारहवीं के लीक पेपरों की परीक्षा दोबारा कराएगी
CBSC will re-examine the out papers of tenth-twelfth
CBSC will re-examine the out papers of tenth-twelfth
CBSC will re-examine the out papers of tenth-twelfth

नयी दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSC) ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के दो पेपर लीक होने की घटना को देखते हुए उनकी परीक्षाएं दोबारा आयोजित कराने का निर्णय लिया है।

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक द्वारा आज यहां जारी नोटिस के अनुसार बारहवीं कक्षा के अर्थशास्त्र के पेपर और दसवीं कक्षा के गणित के पेपर लीक होने की खबर का संज्ञान में लेते हुए इन्हें दोबारा आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। इन परीक्षाओं के लिए नयी तिथियों और इससे संबंधित अन्य विवरणों की जानकारी एक सप्ताह के भीतर सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।

गौरतलब है कि पिछले दिनों बारहवीं की एकाउंट और बिजनेस स्टडीज की परीक्षा के पेपर लीक होने की भी खबरें मीडिया में आयी थीं लेकिन सीबीएसई ने इनका खंडन किया था। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एकाउंट परीक्षा के पेपर लीक होने की जानकारी खुद ट्वीट करके दी थी और इसकी जांच कराने का भी निर्णय लिया था।