नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं बोर्ड की परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मार ली है और किन्नरों का परिणाम 78.95 प्रतिशत रहा। बारहवीं की परीक्षा में भी लड़कियों ने बाजी मारी थी। बारहवीं के बोर्ड की तरह दसवीं बोर्ड में भी तिरुवनंतपुरम क्षेत्र देश में सबसे टॉप पर रहा।
सीबीएसई द्वारा बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्ष 5,377 परीक्षा केंद्रों पर 20,387 स्कूलों में एक करोड़ 87 लाख 315 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें 91.46 प्रतिशत छात्र पास हुए और पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 0.36 प्रतिशत अधिक रिजल्ट हुआ।
इस वर्ष 93.31 प्रतिशत लड़कियों ने पास किया जबकि लड़कों का प्रतिशत 90.14 प्रतिशत रहा। इस तरह इस साल 3.17 फीसदी अधिक लड़कियों ने पास किया। तिरुवनंतपुरम क्षेत्र 99.28 प्रतिशत रिजल्ट के साथ सबसे आगे रहा। गुवाहाटी में सबसे कम 79.12 प्रतिशत परिणाम रहा।
देश के स्कूलों में केंद्रीय विद्यालय संगठन 99.23 प्रतिशत रिजल्ट के साथ सबसे टॉप पर हैं जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय 98.66 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर और सरकारी स्कूल 80.91 प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर और सरकारी अनुदान प्राप्त स्कूल 77.82 प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर रहे।
इस साल 18 लाख 4358 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाये जबकि 95 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 41,804 छात्र हैं। इस तरह पिछले साल के मुकाबले उनकी संख्या घटी है। विज्ञप्ति के अनुसार राजधानी में पूर्वी दिल्ली क्षेत्र का रिजल्ट 85.79 प्रतिशत रहा जबकि दिल्ली पश्चिमी क्षेत्र का रिजल्ट 85.96 प्रतिशत रहा।