नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं बोर्ड के नतीजे कल घोषित किए जाएंगे। यह जानकारी मंगलवार को यहां मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी।
उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों, सीबीएसई के दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम कल घोषित किए जाएंगे। मैं सभी छात्रों की सफलता की कामना करता हूं।
गौरतलब है कि निशंक को यह स्पष्टीकरण तब देना पड़ा जब कुछ चैनलों में सुबह से यह खबर प्रसारित होने लगी कि दसवीं बोर्ड के नतीजे आज आ जाएंगे। इससे छात्रों में बेचैनी और खलबली मच गई।
सीबीएसई मुख्यालय ने भी पहले ट्वीट कर यह खंडन किया कि दसवीं बोर्ड के नतीजे आज नहीं आने वाले हैं। इसके बाद डॉ. निशंक ने ट्वीट कर छात्रों को यह बताया कि दसवीं बोर्ड के नतीजे कल आएंगे।
गौरतलब है कि बोर्ड ने कल 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए थे इसके बाद से छात्रों में 10वीं बोर्ड के नतीजों को लेकर उत्सुकता बढ़ गई थी।