Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सीबीएसई कक्षा बारहवीं के नतीजे कल आएंगे
होम Delhi सीबीएसई कक्षा बारहवीं के नतीजे कल आएंगे

सीबीएसई कक्षा बारहवीं के नतीजे कल आएंगे

0
सीबीएसई कक्षा बारहवीं के नतीजे कल आएंगे
CBSE 12th result 2018 to out tomorrow, confirms the board
CBSE 12th result 2018 to out tomorrow, confirms the board
CBSE 12th result 2018 to out tomorrow, confirms the board

नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा के नतीजे कल आ जायेंगे, मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने आज ट्वीट कर के यह जानकारी दी है।

इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा में अर्थशास्त्र का पेपर लीक होने के कारण यह परीक्षा 25 अप्रेल को हुई थी और इस से यह आशंका व्यक्त की जा रही थी कि नतीज़े देर से आएंगे पर सीबीएसई के अधिकारियों ने कहा था कि नतीजे समय पर ही आयेंगे।

इस वर्ष सीबीएसई की परीक्षा में और भी पेपर लीक होने की ख़बरें छपी थी जिस से छात्र और अभिभावकों में काफी बेचैनी और आक्रोश भी व्यप्त हो गया था तथा विवाद भी खड़ा हो गया था।

गुजरात बाेर्ड : 31 मई को कक्षा 12 के सामान्य प्रवाह का परीक्षा परिणाम