Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
CBSE board board results 2019 of Ajmer region 95.85 percent-सीबीएसई 10वीं बोर्ड का अजमेर रीजन का परिणाम 95.85 प्रतिशत रहा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer सीबीएसई 10वीं बोर्ड का अजमेर रीजन का परिणाम 95.85 प्रतिशत रहा

सीबीएसई 10वीं बोर्ड का अजमेर रीजन का परिणाम 95.85 प्रतिशत रहा

0
सीबीएसई 10वीं बोर्ड का अजमेर रीजन का परिणाम 95.85 प्रतिशत रहा

अजमेर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आज जारी किए गए दसवीं के परीक्षा परिणामों के तहत अजमेर रीजन का परीक्षा परिणाम 95.85 प्रतिशत सामने आया है। जबकि पूरे देश का कुल परिणाम 91.09 रहा है।

अजमेर स्थित बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय सूत्रों के अनुसार बारहवीं की तरह दसवीं बोर्ड में भी एकबार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। अजमेर रीजन में छात्राओं का परीक्षा परिणाम 96.99 प्रतिशत तथा छात्रों का परिणाम 94.24 प्रतिशत रहा है।

खास बात यह है कि गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष पांच प्रतिशत छात्र ज्यादा पास हुए हैं। उल्लेखनीय है कि जयपुर की तरु जैन 500 में से 499 अंक हासिल कर अजमेर रीजन में टॉपर रही है। इसके अलावा गुजरात के जामनगर के छात्र अरिहंत झा भी टॉपर की सूची में शामिल हैं।

अजमेर रीजन के तहत इस बार कुल सवा दो लाख छात्र छात्राओं ने परीक्षाएं दी। अजमेर रीजन में राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश राज्य के अलावा केंद्र शासित प्रदेश दमनदीप आता है।

गौरतलब है कि केंद्रीय बोर्ड ने इस बार छात्रों के अगले प्रवेश को देखते हुए परीक्षा परिणामों को गतवर्षों की तुलना में जल्दी जारी कर रिकॉर्ड हासिल किया है। बारहवीं का परिणाम भी इसी दो मई को जारी किया जा चुका है।