Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा चार मई से - Sabguru News
होम India City News सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा चार मई से

सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा चार मई से

0
सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा चार मई से

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 चार मई से प्रारंभ होगी।

डॉ निशंक ने सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि परीक्षाएं चार मई से प्रारंभ होगी जिसे 10 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। समय पर परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दसवीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एक मार्च से शुरू किया जाएगा। उन्होंने छात्रों से मन लगाकर तैयारी करने और बिना किसी संकोच के परीक्षा देने की अपील की है। सीबीएसई की ओर से जल्द ही डेट शीट जारी की जाएगी।

इससे पहले डॉ निशंक ने ट्वीट करके कहा कि मुझे विश्वास है कि सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रविष्ट होने वाले हमारे विद्यार्थी पूर्ण लगन एवं मेहनत से बेहतर तैयारी कर रहे होंगे।