Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
CBSE class 12th and 10th examinations date sheet released-सीबीएसई की 12वीं और 10वीं की परीक्षाओं की तिथि घोषित - Sabguru News
होम Delhi सीबीएसई की 12वीं और 10वीं की परीक्षाओं की तिथि घोषित

सीबीएसई की 12वीं और 10वीं की परीक्षाओं की तिथि घोषित

0
सीबीएसई की 12वीं और 10वीं की परीक्षाओं की तिथि घोषित

नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अगले साल होने वाली बारहवीं और दसवीं की परीक्षाओं की तिथि रविवार को घोषित कर दी। देश भर में बारहवीं की परीक्षा 15 फरवरी से और दसवीं की परीक्षा 21 फरवरी से आयोजित की जाएगी।

सीबीएसई की विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष 2019 की 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरु होकर तीन अप्रैल तक चलेगी और दसवीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी और 29 मार्च को समाप्त हो जाएगी।

बारवीं की परीक्षा सुबह साढे 10 बजे से अपराह्न डेढ बजे तक चलेगी और दसवीं की परीक्षा सुबह साढे 10 से शुरु होकर दोपहर साढे 12 बजे खत्म हो जाएगी। इन परीक्षाओं के नतीजे जून के प्रथम सप्ताह में आने की संभावना है।