अजमेर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा बारह की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो रही हैं, जो तीन अप्रेल तक चलेंगी।
अजमेर स्थित बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पहले दिन हिंदी म्यूजिक, गार्मेंट कंस्ट्रक्शन, टैक्सटाइल कैमिकल प्रोसेसिंग विषय की परीक्षाएं होंगी। परीक्षाओं के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।
अजमेर क्षेत्र के अधीन राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, दादर नगर हवेली क्षेत्र के डेढ़ लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षाएं देंगे। इन सभी के लिए करीब पौने 800 परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं।
उधर, दसवीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होगीं। उल्लेखनीय है कि पहली बार केंद्रीय बोर्ड की परीक्षा फरवरी में आयोजित होने जा रही है। परीक्षा सुबह साढ़े दस से डेढ़ बजे तक होगी। विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र पर दस बजे पहुंचना अनिवार्य होगा।