Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सीबीएसई पेपरलीक : 40 मिनट पहले खोल लिया था प्रश्नपत्र
होम Breaking सीबीएसई पेपरलीक : 40 मिनट पहले खोल लिया था प्रश्नपत्र

सीबीएसई पेपरलीक : 40 मिनट पहले खोल लिया था प्रश्नपत्र

0
सीबीएसई पेपरलीक : 40 मिनट पहले खोल लिया था प्रश्नपत्र
CBSE papers leak: Police arrest 2 teachers and coaching centre owner
CBSE papers leak: Police arrest 2 teachers and coaching centre owner
CBSE papers leak: Police arrest 2 teachers and coaching centre owner

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रश्नपत्र लीक मामले में रविवार को दो अध्यापकों समेत तीन लोगों को दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

दिल्ली पुलिस में अपराध शाखा में संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इन तीनों लोगों को सुबह बवाना इलाके से गिरफ्तार किया गया था। बाद में इन्हें अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

कुमार ने बताया कि इन लोगों में से दो निजी विद्यालय में अध्यापक है जबकि तीसरा एक कोचिंग सेंटर में ट्यूटर है। उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा का अर्थशास्त्र का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से लगभग 40 मिनट पहले लीक हुआ था। इन अध्यापकों ने प्रश्नपत्र का फोटो लेकर व्हाट ऐप के जरिए ट्यूटर को भेजा था जिसे उसने छात्रों को भेजा था।

बारहवीं कक्षा की अर्थशास्त्र की परीक्षा 25 मार्च को आयोजित की गई जिसे बाद प्रश्नपत्र लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया था।