Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अब सोमवार को आएगी सीबीएसई की बची परीक्षा की डेटशीट - Sabguru News
होम Career अब सोमवार को आएगी सीबीएसई की बची परीक्षा की डेटशीट

अब सोमवार को आएगी सीबीएसई की बची परीक्षा की डेटशीट

0
अब सोमवार को आएगी सीबीएसई की बची परीक्षा की डेटशीट
CBSE To Announcement of exam dates for remaining papers of class 10 and 12
CBSE To Announcement of exam dates for remaining papers of class 10 and 12
CBSE To Announcement of exam dates for remaining papers of class 10 and 12

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बारहवीं और दसवीं के बचे हुए पेपरों की परीक्षा की तिथियों की घोषणा अब सोमवार को की जाएगी।

इससे पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार की शाम पांच बजे किए जाने की घोषणा की थी लेकिन अब तकनीकी कारणों से 18 मई को की जाएगी।

निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है, इस वजह से आज पांच बजे होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार (18 मई) तक होगी।

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने परीक्षा की गलत तारीखें घोषित की जिसे सीबीएसई ने फेक न्यूज़ बताया।

गौरतलब है कि दिल्ली के उत्तरी इलाके में दंगे के कारण दसवीं के कुछ पेपर नही हो सके थे जबकि पूरे देश में दसवीं के पेपर हो गए थे। इसके अलावा लोकडाउन के कारण बारहवीं के कुछ पेपर नही हो पाए थे। सीबीएसई शेष पेपरों की परीक्षा की तिथियां अपनी वेबसाइट पर डाल देगी।

यह भी पढें
श्रीराम को काल्पनिक कहने वाली कांग्रेस की दृष्टि मंदिरों के स्वर्णाभूषण पर?
औरैया में भीषण सड़क हादसा,24 प्रवासी मजदूरों की मौत, 35 घायल
देरी से EPF जमा कराने वाले संस्थानों पर नहीं लगेगा जुर्माना
पानी और खून साथ नहीं बह सकते : चिनाब नदी के प्रवाह पर पाक को शेखावत की खरी-खरी
एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले के लिए क्वारेंटाइन अनिवार्य नहीं
निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए अभिभावकों की आय सीमा होगी ढाई लाख