नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं बोर्ड के बचे हुए पेपरों की परीक्षा की तिथियों की शुक्रवार को घोषणा कर दी गई।
गौरतलब है दिल्ली में दंगे के कारण उत्तरी इलाके में दसवीं और बारहवीं के बोर्ड के कुछ पेपर नहीं हो पाए थे और फिर पूर्णबंदी के कारण ये पेपर नहीं हो सके थे। देश के शेष भागों में भी बारहवीं के कुछ पेपर पूर्णबंदी के कारण नहीं हो पाए थे। इस तरह कुल 29 विषयों के पेपर नहीं हो पाए थे। अब दसवीं और बारहवीं के शेष पेपर एक से 15 जुलाई के बीच होंगे।
मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने आज ट्वीट कर बताया कि लंबे समय से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था। आज इन परीक्षाओं की तिथि एक जुलाई, 2020 से 15 जुलाई, 2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
यह भी पढें
अजमेर में दो गर्भवती महिलाओं समेत 10 नए कोरोना पोजिटिव
अजमेर : अंतर्राज्यीय सीमाएं सील के बाद पास बनाने पर लगी रोक
‘सोशल डिस्टेंसिंग’ शब्द न बोलने की याचिका खारिज, जुर्माना लगा
सिरोही जिले में दूसरा पॉजिटिव केस डिटेक्ट, आबूरोड में कंटेन्मेंट जोन में कर्फ्यू की तैयारी
सिद्धार्थनगर : विधायक का गनर बच्ची से रेप के आरोप में अरेस्ट
इंटरनेशनल सिंगर्स को पछाड़कर नेहा कक्कड़ ने बनाया रिकॉर्ड
CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड के शेष पेपर एक से 15 जुलाई के बीच