नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने टाटा समूह की कंपनी टेलेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एयर इंडिया लिमिटेड और एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड के साथ ही एयर इंडिया सैट्स एयरपोर्ट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
भारी आर्थिक सकंट और लगातार बढ़ते घाटे के कारण सरकार ने इस सरकारी विमानन कंपनी के निजीकरण का निर्णय लिया था और इसके लिए प्रतिस्पर्धी बोलियां लगाई गयी थी। इसी के माध्यम से यह कंपनी टाटा समूह के हवाले हुई थी। सरकार इस सौदे को इसी महीने के अंत तक पूरा करना चाह रही है और इसके लिए प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी बहुत जूरूरी थी जो मिल गई है।
इसके तहत टेलेस प्राइवेट लिमिटेड एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड के शत प्रतिशत तथा ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी एयर इंडिया सेट्स एयरपोर्ट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड में 50 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।