Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
20 लाख मैच खेलने वाला क्रिकेटर लेने जा रहा है संन्यास, 60 साल खेला क्रिकेट - Sabguru News
होम Sports Cricket 20 लाख मैच खेलने वाला क्रिकेटर लेने जा रहा है संन्यास, 60 साल खेला क्रिकेट

20 लाख मैच खेलने वाला क्रिकेटर लेने जा रहा है संन्यास, 60 साल खेला क्रिकेट

0
20 लाख मैच खेलने वाला क्रिकेटर लेने जा रहा है संन्यास, 60 साल खेला क्रिकेट
cecil wright retire from cricket at the age of 85
cecil wright retire from cricket at the age of 85
cecil wright retire from cricket at the age of 85

स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट में खिलाड़ी 40 की उम्र तक संन्यास लेकर परिवार के साथ समय बिताना पसंद करता है। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने 85 साल की उम्र में संन्यास लेने का फैसला किया है। जी हाँ, वेस्टइंडीज के सेसिल राइट (Cecil Wright) 85 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहा है। आपको बता दें, सेसिल एक खिलाड़ी हैं जो गैरी सोबर्स, गारफील्ड सोबर्स, वेस्ले हॉल व विवियन रिचर्ड्स के जमाने से ही क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। ये सभी कई सालों पहले क्रिकेट को अलविदा कह चुके है।

लेकिन सेसिल ने 85 वर्ष की उम्र में क्रिकेट से रिटारयमेंट का ऐलान किया है। वो जोएल गार्नर के साथ तो खेले ही थे। वहीं साथ-साथ बारबादोस के लिए जमैका के खिलाफ खेलते हुए वेस्ले हॉल को भी गेंदबाजी की थी। साल 1959 में वह इंग्लैंड में सेंट्रल लंकाशायर लीग में क्रांप्टन के लिए भी खेले। इसके बाद 1962 में उन्होंने स्थायी रूप से इंग्लैंड में बसने का मन बना लिया। लेकिन उन्होंने क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा। सेसिल का क्रिकेट करियर 60 साल तक सक्रिय रहा।

उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 7,000 से ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने इतने लंबे क्रिकेट करियर के बारे में बताया कि ‘काश मुझे पता होता कि मेरा करियर इतना लंबा कैसे खिंचा, मैं आपको इसका जवाब नहीं दे सकता।’ सेसिल ने अनुमान लगाया कि वो करीब 20 लाख मैच खेल चुके हैं।