Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना सावधानी के साथ हर्षोल्लास से मनाएं राम मंदिर निर्माण पर्व : विहिप - Sabguru News
होम Breaking कोरोना सावधानी के साथ हर्षोल्लास से मनाएं राम मंदिर निर्माण पर्व : विहिप

कोरोना सावधानी के साथ हर्षोल्लास से मनाएं राम मंदिर निर्माण पर्व : विहिप

0
कोरोना सावधानी के साथ हर्षोल्लास से मनाएं राम मंदिर निर्माण पर्व : विहिप

नई दिल्ली। विश्व हिन्दू परिषद् ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण आरंभ होने के अवसर पर पांच अगस्त को देश भर में एक पर्व के रूप में मनाने का आह्वान किया है।

विहिप ने इस सम्बन्ध में एक वृहद कार्ययोजना तैयार की है। विहिप के महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि पांच अगस्त को जहां अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूज्य संतों, विद्वानों, न्यासियों तथा अन्य गणमान्य लोगों के साथ अयोध्या में पूजन कर रहे होंगे वहीं सम्पूर्ण देश उस अनुपम दृश्य को टकटकी लगाए अपने-अपने टीवी चैनलों पर सजीव देख रहा होगा।

इस पूजन में देशभर की पवित्र नदियों का जल तथा तीर्थों की पावन माटी के संयोग से श्रीराम जन्म भूमि का यह मंदिर सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय एकात्मता तथा हिंदुत्व के भाव जागरण का एक चिरजीवी दैदीप्यमान केंद्र बनेगा।

उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज की सैकड़ों वर्षों की अनवरत तपश्चर्या के उपरांत रामभक्तों की आकांक्षाओं के पूर्ण होने की इस पावन वेला पर विश्व हिन्दू परिषद् ने सभी राम भक्तों से आह्वान किया है कि पांच अगस्त को सभी पूज्य सन्त-महात्मा अपने-अपने मठ-मन्दिरों, आश्रमों में तथा देश-विदेशों में बसे सभी रामभक्त अपने-अपने घरों या निकट के मन्दिरों या आश्रमों में सामूहिक बैठकर प्रातः 10.30 बजे से अपने-अपने आराध्य देव का भजन-पूजन, कीर्तन स्मरण करें, पुष्प समर्पित करें, आरती करें तथा प्रसाद बांटें।

परांडे ने कहा कि रामभक्त किसी बड़े सभागार, हॉल में टेलीविज़न परदे द्वारा अयोध्या में भूमि पूजन के कार्यक्रम को अपने-अपने स्थानों के समाज को लाइव दिखाने की यथासम्भव योजना बनाएं। उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों, मुहल्लों, ग्रामों, बाज़ारों, मठ-मन्दिरों, गुरुद्वारों, आश्रमों इत्यादि में यथाशक्ति साज-सज्जा करें और प्रसाद वितरण कर सायंकाल सूर्यास्त के बाद दीप जलाएं।

उन्होंने कहा कि लोग अपनी सामर्थ्य के अनुसार राम मंदिर निर्माण के लिए यथाशक्ति दान का संकल्प करें। वर्तमान परिस्थितियों में अयोध्या आने से बहुत असुविधा हो सकती है, अतः अपने घरों, निकट के मठ-मंदिरों या स्थानीय सार्वजनिक स्थलों पर ही इस उत्सव को धूमधाम से मनाएं। प्रचार के सभी साधनों का उपयोग करते हुए समाज के अधिकाधिक लोगों तक इस भव्य कार्यक्रम को पहुंचाएं।

विहिप महामंत्री ने रामभक्तों को यह भी सचेत किया कि उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में कोरोना वायरस के संंक्रमण से रक्षा के सभी साधन अपनाएं तथा इस सम्बन्ध में आए सरकारी एवं प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें।