उदयपुर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 478वीं जयंती पर आयोजित होने वाला सात दिवसीय समारोह आगामी नौ जून से शुरु होगा।
राजस्थान समाचार:-
सकल राजपूत महासभा मेवाड़ के अध्यक्ष गोपालसिंह तितरडी ने बताया कि महाराणा प्रताप की 478वीं जयंती की तैयारी को लेकर आज यहां संस्थापक अध्यक्ष तनवीर सिंह कृष्णावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। तितरडी ने जयंती के अवसर पर सात दिवसीय समारोह की शुरूआत नौ जून को हल्दीघाटी स्थित रक्त तलाई की पूजा अर्चना एवं चेतक के नमन के साथ किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह सोलह जून को आयोजित होगा जिसमें मोती मगरी स्थित प्रताप स्मारक से विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुयी नगर निगम में जनसभा में परिवर्तित होगी। शोभायात्रा में संभाग के सभी जिलों से बड़ी संख्या में सभी समाज के धर्मावलम्बी शामिल होंगें