जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने ग्रामीण जीवन को खुशहाल बनाने, रोजगार को बढ़ाने एवं अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के आवंटन में 40,000 करोड़ रुपए की वृद्धि की है।
डा. पूनियां ने आज एक बयान में कहा कि इससे सभी गांवों में स्थानीय लोगों के साथ-साथ अपने घर लौटे प्रवासियों को भी बड़े स्तर पर रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने रोजगार प्रदान करने, कारोबारों को सहायता देने, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (व्यापार करने में आसानी) और शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों की बेहतरी के लिए विशेष आर्थिक पैकेज का प्रावधान किया है।
केन्द्र की मोदी सरकार के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बारे में डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्य सरकारों को भी सहायता देने में बड़ा हितकारी फैसला लिया है, जिसके तहत अब केन्द्र ने वर्ष 2020-21 के लिए राज्यों की उधार की सीमा 3ः से बढ़ाकर 5ः करने का फैसला किया है, इससे राज्यों को अतिरिक्त संसाधन मिल सकेंगे।
उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के सभी लोगों की मांग है कि तीन महीने के बिजली-पानी के बिल माफ किये जायें, इसको लेकर हम कई बार मुख्यमंत्री से मांग कर चुके हैं, जिससे लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि इस बारे में मुख्यमंत्री गंभीरता से सोचकर जल्द फैसला लें, जिससे प्रदेश के हर तबके को राहत मिल सके।
उल्लेखनीय है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने संवाद के दौरान प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर बात की थी, जिसमें सभी घोषित एवं लंबित भर्तियों को पूरी करने की पुरजोर मांग की थी, जिससे राज्य के युवा वर्ग को संबल मिल सके।
यह भी पढें
लॉकडाउन 4 : हवाई, मेट्रो और रेल यात्रा पर प्रतिबंध, कुछ फैसले राज्यों पर छोडे
गंभीर, हरभजन, युवराज ने शाहिद आफरीदी को दिया मुंहतोड़ जवाब
AAP MLA प्रकाश जारवाल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
कोरोना संकट : राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि में 31 मई तक इजाफा
चलो, कोरोना जैसे संकटकाल में भी थोडा मुस्कुरा लें
हर क्षेत्र में निजी कंपनियों को एंट्री, मनरेगा, स्वास्थ्य का बजट बढ़ेगा
एक्सरसाइज-योग और तनावमुक्त जीवनशैली से आप ब्लड प्रेशर पर नियंत्रण पा सकते हैं
लीची रोग प्रतिरोधक, एक व्यक्ति खा सकता है नौ किलो लीची