हैदराबाद। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा फैलाने वालाें को बख्शेगी नहीं।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के बारे में पूछे जाने पर रेड्डी ने कहा कि सरकार इस पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच करायेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
वह भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना इकाई के मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान इस तरह की करतूतों से देश की छवि खराब होगी। सभी राजनीतिक दलों से संयम बरतने और भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल नहीं करते की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हिंसा से किसी भी समस्या का समाधान नहीं निकाला जा सकता।
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की लोकप्रियता से घबराये कुछ दल सीएए का इस्तेमाल सरकार के खिलाफ गलतफहमियां फैलाने के लिए कर रहे हैं तथा लोगों को धर्म के नाम पर विभाजित कर रहे हैं। यह देश के लिए अच्छा नहीं है।
उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय से विपक्षी दलों द्वारा फैलाये जा रहे झूठ पर विश्वास नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि सीएए में उनके खिलाफ एक भी शब्द नहीं है। उन्होंने कहा, सीएए पाकिस्तान, बंगलादेश और अफगानिस्तान के भी खिलाफ नहीं है। यह केवल उन देशों में धार्मिक आधार पर उत्पीड़न का शिकार हो रहे अल्पसंख्यकों की मदद के लिए है।