Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Central budget directionless and disappointing - Chief Minister Gehlot - केन्द्रीय बजट दिशाहीन और निराशाजनक : अशोक गहलोत - Sabguru News
होम Headlines केन्द्रीय बजट दिशाहीन और निराशाजनक : अशोक गहलोत

केन्द्रीय बजट दिशाहीन और निराशाजनक : अशोक गहलोत

0
केन्द्रीय बजट दिशाहीन और निराशाजनक : अशोक गहलोत
Central budget directionless and disappointing - Chief Minister Gehlot
Central budget directionless and disappointing - Chief Minister Gehlot
Central budget directionless and disappointing – Chief Minister Gehlot

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार द्वारा शुक्रवार को संसद में पेश अंतरिम बजट को दिशाहीन और निराशाजनक करार दिया हैं।

गहलोत ने अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह दिशाहीन बजट है और इसमें कोई बड़ी सोच दिखाई नहीं देती। उन्होंने कहा कि अंतरिम बजट में पेश किया गया विजन 2030 एक मजाक है, क्योंकि वर्तमान सरकार का कार्यकाल तीन महीनों में समाप्त हो रहा है।

उन्होंने कहा कि यह बजट चुनावी घोषणाओं का पिटारा मात्र है और युवाओं तथा किसानों के लिए बेहद निराशाजनक है। बेरोजगारी की समस्या के निराकरण के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। किसानों की आमदनी बढ़ाने के केन्द्र सरकार के प्रयास भी पूर्णतः विफल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दो हैक्टेयर तक की भूमि वाले किसानों को छह हजार रूपये वार्षिक सहायता अपर्याप्त है। उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा था कि किसानों के कर्जें माफ होने से ही उनकी तकलीफ दूर हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय बजट में राजस्थान के लिए कोई विशेष घोषणा नहीं होने से प्रदेशवासियों को निराशा ही हाथ लगी है। व्यापारी वर्ग को बजट में जीएसटी के स्लैब कम होने की आशा थी, लेकिन इसके बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है।

उन्होंने कहा कि आम बजट में पहले से संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, पीएमजेएसवाई, एलईडी बल्ब योजना आदि में बजट राशि काल्पनिक रूप से बढ़ाई गई है। गहलोत ने कहा कि आम बजट में अर्थशास्त्र और राजकोषीय सिद्धांतों की परवाह नहीं की गई है।

बजट में सरकार के खर्चों को बेतहाशा बढ़ाया गया है, लेकिन आय के स्रोतों के बारे में कोई उल्लेख नहीं है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन से इस बजट में राजकोषीय घाटा बहुत अधिक बढ़ जाएगा।