Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Central Government approves Rs 12020 crore for Surat Metro Rail Project-केन्द्र सरकार ने दी सूरत मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी - Sabguru News
होम India City News केन्द्र सरकार ने दी सूरत मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी

केन्द्र सरकार ने दी सूरत मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी

0
केन्द्र सरकार ने दी सूरत मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शनिवार को सूरत मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दे दी। इस परियोजना के तहत दो मेट्रो रेल गलियारों का निर्माण किया जाएगा जिनकी संयुक्त लंबाई 40.35 किलोमीटर होगी।

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि 12,020.32 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाली यह परियोजना पांच वर्षों में पूरी कर ली जाएगी।

मेट्रो परियाेजना के तहत पहले गलियारे का निर्माण सार्थना से ड्रीम सीटी तक किया जाएगा जिसकी लंबाई 21.61 किलोमीटर हाेगी। यह मेट्रो लाइन 20 मेट्रो स्टेशनों को आपस में जोड़ेगी।

दूसरे गलियारे का निर्माण भेसन से सरोली लाइन तक होगा और उसकी लंबाई 18.74 किलोमीटर होगी। यह लाइन 18 मेट्रो स्टेशनों को आपस में जोड़ेगी। परियोजना को गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (जीएमआरसी) लिमिटेड कार्यान्वित करेगा।