अयोध्या। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के बयान का स्वागत करते हुए श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एवं मणिरामदास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा कि केन्द्र सरकार अयोध्या के विवादित श्रीरामजन्मभूमि पर कानून बनाकर भव्य मंदिर का निर्माण कराए।
दास ने शनिवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार को चाहिए कि वह संत-धर्माचार्यों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा कर मंदिर आंदोलन में शहीद हुए कारसेवकों को मंदिर निर्माण का कानून बनाकर शीघ्र श्रद्धांजलि दें जिससे भव्य मंदिर का निर्माण हो सके।
उन्होंने कहा कि श्रीरामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण विश्व के हिन्दुओं का स्वप्न है इसके लिए लाखों हिन्दुओं ने अपने प्राणों की आहुति दी है और आज भी तत्पर हैं। इसलिए अब मंदिर निर्माण के लिए कानून में देरी नहीं होनी चाहिए।
सद्गुरू सदन गोलाघाट के महंत एवं विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मार्ग दर्शक मण्डल के सदस्य सियाकिशोरी शरण ने कहा कि संत प्रमुख का बयान वर्तमान स्थिति को देखकर दिया गया है। केन्द्र सरकार का चयन भारत के हिन्दुओं ने श्रीरामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के साथ हिन्दुओं के धार्मिक आस्थाओं के संरक्षण के लिए किया गया था। अब वह समय आ गया है कि केन्द्र सरकार मंदिर निर्माण के लिए संसद में अध्यादेश लाकर भव्य मंदिर का निर्माण कराए।
संत ने कहा कि आश्रम के पीठाधीश्वर व केन्द्रीय मार्ग दर्शक मण्डल के सदस्य महंत कन्हैया दास ने कहा कि सरसंघचालक मोहन भागवत के बयान से जन्मभूमि के लिए आंदोलनरत रामसेवक आशान्वित हुए हैं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को इस पर शीघ्र विचार करके कानून बनाने पर जोर देना चाहिए।
दिगम्बर अखाड़ा के महंत सुरेश दास ने भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत की अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण का कानून बनाने की केन्द्र सरकार को सुझाव पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी संगठनों ने अब केन्द्र में अध्यादेश के माध्यम से मंदिर निर्माण के लिए अपनी राय दी है। अब केन्द्र सरकार को सोचने का वक्त नहीं है। शीघ्र ही कानून बना करके भव्य मंदिर निर्माण कराना चाहिए।
विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय सलाहकार सदस्य पुरुषोत्तम नारायण सिंह ने कहा कि वर्ष 1528 से लगातार हिन्दुओं ने श्रीराम की जन्मभूमि को प्राप्त करने के लिए संघर्ष किया, बलिदान दिया और न्याय की शरण भी ली लेकिन अभी तक न्याय का तुला पर हिन्दुओं की आस्था जुड़ गयी है।
उन्होंने कहा कि अब केन्द्र सरकार मंदिर निर्माण के लिए अपने उत्तर दायित्व को समझे और कानून बनाकर भव्य मंदिर का निर्माण कराए। उन्होंने कहा कि केन्द्र में मोदी, उत्तर प्रदेश में योगी की बहुमत सरकार है। कानून लाकर मंदिर का निर्माण होना चाहिए।