Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Central minister shekhavat said, Narmada water distribution is the matter of state - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने सिरोही को नर्मदा का पानी देने को बताया इनका विषय

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने सिरोही को नर्मदा का पानी देने को बताया इनका विषय

0
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने सिरोही को नर्मदा का पानी देने को बताया इनका विषय
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत का सिरोही हवाई पट्टी पर अभिनंदन करते भाजपाई।
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत का  सिरोही  हवाई  पट्टी  पर  अभिनंदन करते  भाजपाई।
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत का सिरोही हवाई पट्टी पर अभिनंदन करते भाजपाई।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने सिरोही जिले को पीने के लिये नर्मदा का पानी उप्लब्ध करवाने को राज्य का विषय बताया। वे एक निजि कार्यक्रम में सिरोही के वलदरा गांव में आने के दौरान सिरोही हवाई पट्टी पर पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे।
उनहोने दावा किया कि नर्मदा जल सन्धि में राजस्थान के किसी जिले का नाम नहीं है। राजस्थान को 0.5 एमसीएफटी पानी मिलता है। ये राज्य अधिकार में है कि वो इसका किस तरह से वितरण करती है। उन्होने कहा कि यदि राज्य सरकार कोई प्रस्ताव भेजती है तो उस पर काम करेंगे।
शेखावत सुबह करीब सवा नौ बजे सिरोही हवाई पट्टी पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर जिला कलेक्टर सुरेन्द्र सोलंकी ने उनका राजकीय स्वागत किया। इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, निवर्तमान अध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, पूर्व विधायक तारा भंडारी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी, पूर्व महामंत्री वीरेंद्र सिह चौहान, नारायण देवासी, जिला प्रवक्ता चिराग रावल, निवर्तमान शिवगंज ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गणपत सिंह, पार्षद मणि देवी, अजय भट्ट, हरिकिशन रावल, अजय भट्ट आदि ने उनका अभिनंदन किया।