Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Central team reached Darbhanga to assess the damage caused by flood - Sabguru News
होम Bihar बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केन्द्रीय टीम पहुंची दरभंगा

बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केन्द्रीय टीम पहुंची दरभंगा

0
बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केन्द्रीय टीम पहुंची दरभंगा
Central team reached Darbhanga to assess the damage caused by floods
Central team reached Darbhanga to assess the damage caused by floods
Central team reached Darbhanga to assess the damage caused by floods

दरभंगा बिहार के दरभंगा जिले में पिछले दिनों अचानक आयी बाढ़ के कारण हुयी जानमाल की क्षति का आंकलन करने उच्चस्तरीय केन्द्रीय टीम दरभंगा पहुंची है। 

जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस. एम. ने आज यहां बताया कि जिले में 14 जुलाई को आयी अचानक बाढ़ से हुयी जानमाल की क्षति का आंकलन करने के लिए आठ सदस्यीय उच्चस्तरीय केन्द्रीय टीम कल देर शाम यहां पहुंची । उन्होंने बताया कि टीम के सदस्यों में संयुक्त सचिव रमेश कुमार गौडा, जल शक्ति के निदेशक मुकेश कुमार , वित्त विभाग के निदेशक भारतेन्द्र कुमार सिंह , चावल विकास के निदेशक वीरेंद्र कुमार सिंह, भूतल परिवहन विभाग के आर पी सिंह , ग्रामीण विकास विभाग के एच.के.मीणा , रामचंद्र डूडा एवं ऊर्जा मंत्रालय के उप निदेशक लव कुश कुमार शामिल हैं। 

डा. त्यागराजन ने बताया कि इन अधिकारियों की पहली टीम मनीगाछी , तारडीह एवं घनश्यामपुर प्रखंड जबकि दूसरी टीम बिरौल एवं तीसरी टीम सिंहवाड़ा प्रखंड में भम्रण कर बाढ़ के कारण हुयी गृह क्षति , फसल क्षति के अलावा ध्वस्त हुयी सड़कों का आंकलन कर इसकी रिपोर्ट केन्द्र सरकार को देगी। केन्द्रीय टीम में अधिकारी एवं तकनीकी विभागों के विशेषज्ञ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय टीम जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की जानकारी भी लेंगे ।