Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान केन्द्रीय विश्‍वविद्यालय को मिला श्रेणी-1 का दर्जा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजस्थान केन्द्रीय विश्‍वविद्यालय को मिला श्रेणी-1 का दर्जा

राजस्थान केन्द्रीय विश्‍वविद्यालय को मिला श्रेणी-1 का दर्जा

0
राजस्थान केन्द्रीय विश्‍वविद्यालय को मिला श्रेणी-1 का दर्जा

अजमेर। राजस्‍थान केंद्रीय विश्‍वविद्यालय को यूजीसी द्वारा प्रतिष्ठित श्रेणी-1 विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ है। अजमेर जिले के बांदरसिंदरी स्थित राज्य के राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू राज) को शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार में उत्कृष्टता के प्रति असाधारण समर्पण की पुष्टि करते हुए, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा प्रतिष्ठित श्रेणी 1 विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है।

केन्द्रीय विश्वविद्यालय को बेहतर प्रदर्शन करने वाले देश के विश्वविद्यालयों को स्वायत्तता प्रदान करने के लिए, यूजीसी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (ग्रेडेड स्वायत्तता प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालयों का श्रेणीकरण) विनियम, 2018 को अधिसूचित किया है। उक्त विनियम के तहत, राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रस्ताव पर विचार किया गया और यूजीसी द्वारा श्रेणी- विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया गया।

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर आनंद भालेराव ने कहा कि हम यूजीसी द्वारा श्रेणी 1 विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने से मुझे बेहद खुशी है। यह मान्यता हमारे संकाय, कर्मचारियों और छात्रों के अथक समर्पण का प्रमाण है जिन्होंने लगातार ज्ञान और शैक्षणिक उत्कृष्टता की सीमाओं को आगे बढ़ाया है। यह अविश्वसनीय सम्मान विश्वविद्यालय के अपने मिशन यानी शिक्षा और नवाचार में उत्कृष्टता के माध्यम से सतत विकास के प्रति अटूट समर्पण का एक सच्चा प्रमाण है।