नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुख्यात आतंकवादी संगठनों अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया से संबद्ध समूहों पर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत प्रतिबंध लगा दिया है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 19 जून को जारी सरकारी आदेश में कहा गया कि अल-कायदा इन इंडियन सब-कान्टिनेंट (एक्यूआईएस) और इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड शाम-खोरसन(आईएसआईएस-के) वैश्विक जेहाद के नाम पर देश के युवकों को आतंकवाद के गर्त में धकेल रहे हैं जो राष्ट्रहितों के प्रतिकूल है।
सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय ने भारतीय उपमहाद्वीप में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे आईएसआईएस से संबद्ध अफगानिस्तान में सक्रिय विलायत खोरसन को भी प्रतिबंधित किया गया है।