Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
न्यायाधीश ​केएम जोसेफ की पदोन्नति पर सरकार की मोहर
होम Delhi न्यायाधीश ​केएम जोसेफ की पदोन्नति पर सरकार की मोहर

न्यायाधीश ​केएम जोसेफ की पदोन्नति पर सरकार की मोहर

0
न्यायाधीश ​केएम जोसेफ की पदोन्नति पर सरकार की मोहर
centre Government approves elevation of Uttarakhand High Court Chief Justice KM Joseph to supreme court
centre Government approves elevation of Uttarakhand High Court Chief Justice KM Joseph to supreme court

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश केएम जोसेफ को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत करने को लेकर कॉलेजियम की ओर से दोबारा भेजी गई सिफारिश मान ली है।

सरकार ने न्यायाधीश जोसेफ के अलावा मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी और उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विनीत सरन को भी शीर्ष अदालत भेजने की सिफारिश को मंजूरी दे दी है।

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाले पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने न्यायाधीश जोसेफ का नाम एक बार सरकार द्वारा वापस किए जाने के बाद दोबारा सरकार के पास भेजा था। इसके बाद सरकार के पास उनके नाम पर सहमति देने के अलावा कोई और रास्ता नहीं था।

न्यायाधीश जोसेफ की पदोन्नति को लेकर पिछले कुछ महीने से कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच रस्‍साकशी देखने को मिल रही थी, लेकिन उनके नाम पर मोहर लगने के साथ ही इस मुद्दे पर टकराव खत्म हो चुका है।

गौरतलब है कि लगभग एक पखवाड़ा पहले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सरकार की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए न्यायाधीश जोसेफ को सर्वोच्च न्यायालय का जज बनाये जाने की दोबारा सिफारिश की थी, साथ ही इसने न्यायाधीश बनर्जी और न्यायाधीा सरन को भी जज बनाने की सिफारिश सरकार को भेजी थी।