नई दिल्ली। घरेलू हैंडसेट निर्माता सेंट्रिक मोबाइल्स ने सोमवार को किफायती स्मार्टफोन सेंट्रिक ‘एल3’ भारतीय बाजार में 6,749 रुपए में लांच किया।
सेंट्रिक मोबाइल्स के संस्थापक मनीष अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि हमने ‘एल3’ लांच किया है, जिसमें सही बजट में सभी वांछित स्पेशिफिकेशन है। ‘एल3’ के साथ हमारा लक्ष्य इस श्रेणी का नेतृत्व करना है।
इस डिवाइस में 1.3 गीगाहट्र्ज के क्वैड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी का इंटरनल मेमोरी है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इस फोन में 13 मेगापिक्सल का पिछला ऑटो-फोकस (एएफ) कैमरा है तथा 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 5 इंच का 2.4डी कव्र्ड ग्लास एचडी आईपीएस डिस्प्ले हैं।
यह एक ड्यूअल सिम किफायती फोन है, जो फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ है और 4जी एलटीई समक्ष है। इसमें 3,050 एमएएच की बैटरी लगी है।