Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : देवेन्द्र फड़णवीस की ओर से उर्स पर चादर पेश - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : देवेन्द्र फड़णवीस की ओर से उर्स पर चादर पेश

अजमेर : देवेन्द्र फड़णवीस की ओर से उर्स पर चादर पेश

0
अजमेर : देवेन्द्र फड़णवीस की ओर से उर्स पर चादर पेश

अजमेर। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस की ओर से आज राजस्थान में अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809वें सालाना उर्स के मौके पर मखमली चादर पेश करके तरक्की एवं खुशहाली के लिए दुआ की गई।

फड़णवीस के दुआगो फारुख आजम ने चादर पेश की और बुलंद दरवाजे पर उनका संदेश पढ़कर सुनाया। फडणवीस ने अपने संदेश में अजमेर शरीफ आए सभी जायरीनों को उर्स मुबारकबाद के साथ साथ राष्ट्रीय एकता एवं देश की तरक्की के लिए दुआ करते हुए महान सूफी संत के वार्षिक उर्स पर कहा कि विश्वभर के अनुयायियों की ख्वाजा गरीब नवाज में गंभीर आस्था है।

ख्वाजा साहब की दरगाह गंगा जमनी तहजीब के लिए जानी जाती है और वे भारत के ही नहीं वरन विश्व के महान संत है। उनके द्वारा की गई मानवता की सेवा उदाहरण स्वरुप सदैव याद रखने योग्य है। यही कारण है कि हर धर्म के लोग ख्वाजा साहब में आस्था रखते हैं और दरगाह शरीफ में हाजिरी लगाते हैं।

इसी तरह आज ही राजस्थान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से भी दरगाह में आस्ताना शरीफ पर बड़ी अकीदत के साथ मखमली चादर पेश की गई। प्रदेशाध्यक्ष आबिद कागजी और प्रभारी शमीम अलवी ने चादर पेश करके मुल्क में शांति एवं अमन के लिए दुआ की। कागजी ने बताया कि कल पेश होने वाली सोनिया गांधी की चादर एवं साथ आ रहे नेताओं का गेगल पर अल्पसंख्यक विभाग की ओर से स्वागत किया जाएगा।