अजमेर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ओर से आज राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में शुक्राने की चादर पेश की गई।
शिंदे के खादिम सैय्यद वली मोहम्मद नियाजी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने पर उनकी ओर से गरीब नवाज की बारगाह में मखमली चादर एवं अकीदत के फूलों के साथ हाजरी लगाई और उनके मुख्यमंत्री बनने पर ख्वाजा गरीब नवाज का शुक्रिया अदा किया।
खादिम नियाजी ने बताया कि शिंदे साहब की गरीब नवाज में आस्था है, वे बराबर यहां आते रहे है। मुख्यमंत्री बनने पर उनके कहे अनुसार आज चादर पेश कर तमाम परेशानी दूर करने की दुआ की गई।
साथ ही महाराष्ट्र सरकार का बिना किसी बाधा के गठन हो और महाराष्ट्र का भरपूर विकास उनके नेतृत्व में हो, इसके लिए दुआ मांगी है। उन्होंने बताया मुख्यमंत्री शिंदे ने अजमेर शरीफ में जल्द ही हाजरी देने की बात कही है।