Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
chadar offered at ajmer dargah on behalf of rajnath singh-राजनाथ सिंह की तरफ से ख्वाजा की दरगाह में चादर पेश - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजनाथ सिंह की तरफ से ख्वाजा की दरगाह में चादर पेश

राजनाथ सिंह की तरफ से ख्वाजा की दरगाह में चादर पेश

0
राजनाथ सिंह की तरफ से ख्वाजा की दरगाह में चादर पेश

अजमेर। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से आज यहां सूफी संत मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 807वें सालाना उर्स के मौके पर ख्वाजा की दरगाह में चादर पेश की गई।

सिंह की तरफ से दिल्ली से चादर लेकर आए शिष्टमंडल एवं दरगाह कमेटी के सदस्य मुन्नवर खान ने सिंह की ओर से मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश कर देश में अमन चैन एवं भाईचारे की दुआ की। शिष्टमंडल में उदय इंडिया के ब्यूरो चीफ निर्मल जैन तथा एमआरएम के राष्ट्रीय संयोजक इमरान चौधरी शामिल थे।

चादर पेश करने के बाद बुलंद दरवाजे पर खान ने सिंह का संदेश पढ़कर सुनाया। उन्होंने उर्स के भव्य आयोजन के साथ देश विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के अजमेर शरीफ पहुंचकर भाग लेने पर खुशी जाहिर की और मुबारकबाद दी।

संदेश में सिंह ने कहा कि ख्वाजा साहब ने दुनिया को आपसी भेदभाव भुलाकर सौहार्दपूर्ण जीवन देने का संदेश दिया। यही कारण है कि ख्वाजा के उर्स में सभी धर्म एवं संप्रदाय के लोग श्रद्धाभाव से शामिल होते हैं।

इस मौके पर खान ने बताया कि सिंह ने दिल्ली में उन्हें चादर सौंपते समय इस बात की इच्छा जाहिर की थी कि उन्हें जब भी मौका मिलेगा। वह ख्वाजा के दरबार में आकर हाजिरी लगाने की इच्छा रखते हैं। खादिम मुन्नवर चिश्ती ने सिंह की चादर पेश कराई और शिष्टमंडल की दस्तारबंदी कर तवर्रुक भेंट किया।

दरगाह कमेटी की ओर से भी कार्यालय में शिष्टमंडल की दस्तारबंदी की गई एवं तवर्रुक भेंट किया। इस मौके पर अंजुमन सदर जरार चिश्ती, सचिव डॉ. अब्दुल माजिद चिश्ती, दरगाह नाजिम शकील अहमद सहित अनेक लोग उपस्थित थे।