Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सोनिया गांधी की ओर से ख्वाजा की दरगाह में चढाई चादर - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer सोनिया गांधी की ओर से ख्वाजा की दरगाह में चढाई चादर

सोनिया गांधी की ओर से ख्वाजा की दरगाह में चढाई चादर

0
सोनिया गांधी की ओर से ख्वाजा की दरगाह में चढाई चादर

अजमेर। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 808वें सालाना उर्स के मौके पर आज ख्वाजा की दरगाह में चादर पेश की गई।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस के राज्य में प्रभारी अविनाश पांडे, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद नदीम आदि नेताओं ने संयुक्त रुप से सोनिया गांधी की ओर से भेजी मखमली चादर एवं अकीदत के फूल दरगाह की पवित्र मजार पर चढ़ाकर दुआ की।

इसके बाद जावेद नदीम ने दरगाह शरीफ आस्ताने के बाहर इन नेताओं की मौजूदगी में सोनिया गांधी का संदेश पढ़कर सुनाया। जिसमें गांधी ने स्वयं को खुशनसीब एवं फख्र की बात करते हुए कहा कि दरगाह ख्वाजा साहब के दरबार में चादर पेश करते हुए उन्हें बेहद खुशी है। ख्वाजा साहब का दरबार गंगा जमुनी तहजीब और कौमी एकता के लिए जाना जाता है।

उन्होंने अपने संदेश में अपनी और कांग्रेस पार्टी की ओर पूरे मुल्क से आए जायरीनों को मुबारकबाद दी। उन्होंने मुल्क जिस दौर से गुजर रहा है उस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मोहब्बत सबके लिये, नफरत किसी के लिए नहीं।

सोनिया गांधी ने मुल्क में अमनोअमान, भाईचारा, कौमी एकता की कामना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी की एकजुटता से नफरत की शिकस्त होगी। इस मौके पर राज्य के चिकित्सा मंंत्री डा. रघु शर्मा एवं कांग्रेस नेता अश्क अली टांक, आबिद कागजी तथा दरगाह कमेटी सदर अमीन पठान भी मौजूद थे। दरगाह कमेटी की ओर से बुलंद दरवाजे पर इन नेताओं की दस्तारबंदी की गई।

पासवान और कमलनाथ की ओर से दरगाह में चादर पेश

लोकतांत्रिक जन पार्टी के अध्यक्ष एवं केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से रविवार को राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज के 808वें सालाना उर्स के मौके पर चादर पेश की गई।

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद साबिर खान पासवान की ओर से भेजी गई मखमली चादर और अकीदत के फूल लेकर दरगाह शरीफ में हाजिर हुए। उन्होंने मजार शरीफ पर चादर पेश करके देश में अमन चैन भाईचारे की दुआ मांगी।

इसी तरह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से भी हाजिरी लगाकर गरीब नवाज की बारगाह में चादर चढ़ाई गई। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शेख अली कमलनाथ की चादर लेकर अजमेर शरीफ पहुंचे और उन्होंने मखमली चादर बड़ी अकीदत के साथ आस्ताने शरीफ पर पेश की। शेख अली ने कमलनाथ की ओर से हिंदुस्तान के साथ साथ मध्यप्रदेश की तरक्की, खुशहाली, भाईचारे एवं कौमी एकता की दुआ की।