अजमेर। केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से आज यहां ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स के मौके पर चादर पेश की गई।
स्वराज की ओर से सैयद फारुख आजम ने चादर पेश की और देश में अमन, चैन, सुख शांति, भाईचारे के साथ साथ मुल्क की तरक्की की कामना की गई।
इसी तरह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, छत्तीसगढ़ के कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रवीन्द्र चौबे की ओर से भी दरगाह में चादर पेश कर कामयाबी की दुआ की गई।
मुंबई से दरगाह कमेटी के सदस्य फारूख आजम ने फडणवीस की ओर से चादर पेश कर महाराष्ट्र के साथ साथ पूरे मुल्क में अमन, चैन, सुख शांति व खुशहाली की दुआ की। खादिम अफशान चिश्ती ने चादर पेश कराई तथा दस्तारबंदी कर उन्हें तबर्रुक भेंट किया।