अजमेर। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से मंगलवार को अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में हाजरी लगाकर मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश किए गए।
दिल्ली सरकार में उर्स समिति के अध्यक्ष जाकिर हुसैन खान की अगुवाई में 20 सदस्यों का दल अजमेर सर्किट हाऊस पहुंचा और राजस्थान में अजमेर के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दरगाह शरीफ पहुंचकर केजरीवाल की ओर से चादर पेश की। दोनों की ओर से अलग अलग चादर पेश की गई।
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपने संदेश में कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज यानी गरीबों के लिए दया दिखाने वाले के नाम से उन्हें जाना जाता है। ख्वाजा साहब का उर्स हमें उनके आध्यात्मिक पक्ष और शिक्षाओं के अनुसरण की प्रेरणा देता है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से भी दिल्ली देश में अमन, भाईचारे को बरकरार रखने की दुआ की गई।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की चादर लेकर उनके विशेषाधिकारी राजीव दत्ता अजमेर पहुंचे और आस्ताने शरीफ पर हाजिरी लगाकर बिरला की ओर से मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश किए और संदेश पढ़कर सुनाया। संदेश में बिरला ने कहा कि उस दौर में गरीब नवाज का दिया गया संदेश आज भी जरुरी और प्रासंगिक है। सभी धर्मों को देश की बेहतरी के लिए काम करते हुए उनके संदेश को आत्मसात करने की आवश्यकता है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से झारखंड मुक्ति मोर्चा अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान अजमेर पहुंचे और उन्होंने हिंदवली ख्वाजा गरीब नवाज के आस्ताना शरीफ पर उनके दुआगों के साथ चादर पेश करके देश में अमन चैन, भाईचारे, खुशहाली एवं तरक्की की दुआ मांगी।