अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से आज अजमेर शरीफ स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 811वें सालाना उर्स के मुबारक मौके पर गरीब नवाज की बारगाह में मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश किए गए।
राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ खानूखान बुधवाली मुख्यमंत्री की चादर लेकर अजमेर शरीफ पहुंचे और दरगाह पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ तथा पूर्व विधायक हाजी कय्यूम खान के साथ चादर पेश की।
अजमेर दरगाह में चादर पेश होने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि हिंदुस्तान की सरजमीं को गरीब नवाज जैसे औलियाओं ने हमेशा खुदाई खिदमत और रुहानी तालिमात से दुनिया को बेहतरीन पैगाम दिया। उन्होंने समाज के कमजोर, गरीब, तथा बेसहारा लोगों की खिदमत के साथ साथ आपसी भाईचारा, मुल्क की बहबूदी और परवरदिगार की इबादत करने पर जोर दिया।
गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि आज के दौर में जब मजहब के नाम पर समाज को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है तब ख्वाजा गरीब नवाज का कौमी एकता का पैगाम और ज्यादा प्रासंगिक व अच्छा संदेश देने वाला हो जाता है। उन्होंने गरीब नवाज के प्रति अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आस्ताना पर न सिर्फ हिंदुस्तान व बल्कि दुनिया के अन्य मुल्कों से भी विभिन्न मजहबों के जायरीन तशरीफ़ लाते हैं और मन्नत की मुराद पाते हैं।
गहलोत ने गरीब नवाज के उर्स मे आने वाले तमाम जायरीनों से उम्मीद की कि वे ख्वाजा साहब की रुहानी तालिमात हासिल कर अमन चैन, खुशहाली और भाईचारे का पैगाम दूर दूर तक फैलाएंगे। अंजुमन के पूर्व सचिव एवं खादिम सैयद वाहिद अंगारा चिश्ती ने चादर पेश कराई।